Tuesday, September 8, 2020

Doubling Farmer's Income a Success Story during COVID-19 Pandemic: Himalayan Community achieving the mission of Atma Nirbhar Bharat Abhiyan

Doubling Farmer's Income a Success Story during COVID-19  Pandemic by Shivbhumi Seva Dal Committee Bharmour, Chamba Himachal Pradesh: Himalayan Community achieving the mission of

Atma Nirbhar Bharat Abhiyan

शिवभूमि सेवा दल भरमौर के युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत तथा 'लोकल के लिए वोकल बनें' का उत्तम मॉडल विकसित  कर एक  नई मिशाल पेश की हैI

 नजातीय पर्वतीय क्षेत्र भरमौर जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश के स्थानीय युवाओं द्वारा  संगठित स्थानीय गैर सरकारी संस्था शिवभूमि सेवा दल भरमौर ने कई  वर्षो से बंजर पड़ी हुई भूमि को करोना काल लॉकडाउन में  उपजाऊ भूमि में परिवर्तित कर  इस कथन को सिद्ध कर दिया है, कि अगर मन में कुछ करने की इच्छा हो तो कोई भी असंभव कार्य संभव हो सकता हैI  शिवभूमि सेवा दल के समस्त युवा सदस्यो की कड़ी मेहनत, कर्मठता, एवं प्रयासों से अन्य लोगो को सीख लेकर इस तरह के प्रयास कर आत्मनिर्भर होने में सहायक होगा तथा 'लोकल के लिए वोकल बनें' को सत्य अर्थो  में सिद्ध  किया है I

Photo: बंजर पड़ी हुई  भूमि को उपजाऊ भूमि में परिवर्तित करते शिवभूमि सेवा दल के सदस्य 
Photo: मात्र 5 माह में फसल तैयार होकर जैबिक खेती से तैयार  सब्जियों  को बाजार में बिक्री के लिए ले जाते हुए शिवभूमि सेवा दल के सदस्य

 शिवभूमि सेवा दल के समस्त कार्यकारिणी सदस्य अधयक्ष संजीव कुमार, वरिष्ठ उपाध्याय बलि राम , सचिव बाली राम शर्मा , उपाध्यक्ष योग राज सलाहकार एलआर ठाकुर, मैहला,अमर सिंह ठाकुर , शिव कुमार ठाकुर ,जालो राम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे

बाली राम शर्मा 

सचिव, शिवभूमि सेवादल भरमौर 

Mob. No . 8894426800

Video: सचिव बाली  राम अपना अनुभव एवं आगामी परियोजना के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए 


1 comment:

  1. बहुत सराहनीये प्रयास, इस बदलाव के लिए सभी को बहुत- बहुत बधाई

    ReplyDelete